Home अपराध मंडल कारा में बंद कैदी की मौत पर बवाल, डीएसपी ने चमकाया...

मंडल कारा में बंद कैदी की मौत पर बवाल, डीएसपी ने चमकाया पिस्तौल

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा पर दीपनगर मंडल कारा में बंद कैदी राजू कुमार की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने आगजनी करते हुए जमकर बवाल काटा। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल चौराहा पर वाहनों पर रोड़ेबाजी भी की। उग्र परिजनों ने मौके पर पहुंची बिहार थाना पुलिस को भी खदेड़ दिया।

Ruckus road jam arson obstruction DSP flashed pistol over the death of a prisoner in Mandal Jail.1इसकी जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ सदर डीएसपी नरूल हक मौके पर पहुंचे और उग्र परिजनों को समझने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और उग्र परिजनों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई।

इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सदर डीएसपी नरुल हक ने खुद मोर्चा संभालते हुए पिस्तौल निकालकर उग्र भीड़ को खदेड़ दिया। जिसके बाद जाम हटाया जा सका। दो घंटे तक अस्पताल चौराहा को जाम रखने से पूरी तरह से यात्रियों को परेशानी हुई।

परिजनों का आरोप है कि बिहार थाना पुलिस द्वारा शक के आधार पर राजू कुमार को थाने में बंद कर बेरहमी से पिटाई की। जिससे उसकी मौत हुई। परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

बताया जाता है कि पिछले 10 मार्च को बिहार थाना पुलिस ने नईसराय गौरागढ़ इलाके से ब्राउन शुगर मामले में छह युवकों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने 45 पुड़िया ब्राउन शुगर 35,000 रुपए नगद और मोबाइल भी बरामद किया था।

इसी मामले में दीपनगर मॉडल कारा में बंद कैदी राजू कुमार की आज शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो गई। परिजनों ने इस घटना को लेकर बिहार थाना की पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।

परिजनों की मानें तो बिहार थाना की पुलिस ने राजू कुमार को शक के आधार पर गिरफ्तार करने के बाद 72 घंटे तक थाना के अंदर ही बुरी तरह से पिटाई की गई थी। उसके बाद उसे दीपनगर मंडल कारा भेज दिया गया था। मृतक कैदी राजू कुमार के शरीर पर कई जख्म के निशान अभी भी देखे जा सकते हैं।

परिजनों के मुताबिक पिछले 10 मार्च को बिहार थाना की पुलिस ने नईसराय गौरागढ़ इलाके से 6 युवकों को गिरफ्तार किया था। जिसमें राजू कुमार को भी शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

वहीं परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का भी आरोप लगाया है। परिजनों ने अस्पताल चौराहा को जामकर जमकर हंगामा किया। वहीं जेल सुपरिंटेंडेंट ने कैदी की मौत के पीछे की वजह खून की दस्त होने की बात कही है।

थरथरी में देसी कट्टा लिए युवक की तस्वीर फिर वायरल, गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव और पर्व-त्योहार बहुत गरम हैं नालंदा डीएम-एसपी

चौथा दिन भी बंद है पूरा बाजार, जानें CM नीतीश के हरनौत का हाल

होली मनाना पड़ा महंगा, 20 शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा

देसी कट्टा के साथ शराब पीते युवक का फोटो वायरल, जानें थरथरी थानेदार का खेला

error: Content is protected !!
Exit mobile version