बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। एक और पूरे बिहार समेत देश भर में कोरोना की रफ्तार जोर पकड़ने लगी है तो स्वास्थ्य विभाग के लोगों में कोरोना का भय नहीं दिख रहा है।
बता दे कि आज बिहारशरीफ एनएम स्कूल की छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां नालन्दा के सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी भाग लिए थे।
लेकिन इस दौरान कुछ लोगों को छोड़कर किसी भी छात्रा या स्वास्थ्य कर्मी के चेहरे पर मास्क नहीं दिखाई दिया।
बता दें कि एक ओर स्वास्थ्य विभाग कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं। वहीं उन्हीं के विभाग के लोग स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की काम कर रहे हैं।
वहीं, एनएम स्कूल के प्रधानाचार्य नाईमा खान का भाई, जो बिना किसी पद के ए एन एम स्कुल अपना अड्डा जमाए तो रहते ही हैं, अन्य कार्यक्रमों में भी मंच की शोभा बने दिखते हैं।