29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    कोरोना को लेकर देखिए नगरनौसा हेल्थ सेंटर इंचार्य की लापरवाही

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के कई ईलाको में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को  लेकर भारी लापरवाही बरती जा रहा है…

    बीते कल चंडी थाना एवं नगरनौसा अंचल-प्रखंड के जागोबिगहा गांव में दिल्ली से महेश रविदास का पुत्र वापस घर लौटा है। उसकी तबियत ठीक नहीं है। उसे बुखार, दस्त, उल्टी हो रही है। गांव वाले उसे लेकर काफी भयक्रांत दिख रहे हैं।

    इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतेश कुमार को सूचना देने पर उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है, इसे अभी फौरिक तौर देखते हैं।

    लेकिन जब नगरनौसा प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार से बात कि उनहोंने सूचना सुनने के बाद मोबाईल डिस्कनेक्ट कर दिया। दोबारा संपर्क करने पर पुनः यह कहते हुए मौबाईल डिस्कनेक्ट कर दिया कि हम क्या करें। तीसरी बार उन्होंने मोबाइल ही नहीं उठाया।

    इधर नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र वासियों का आम आरोप है कि क्षेत्र के कई गांवों में देश के विभिन्न बड़े शहरों में रोटी-रोटी कमाने वाले गांव लोट रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं कोई जांच नहीं की जा रही है।

    जबकि नगरनौसा प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार को सूचना देने पर वे एकमात्र जबाव देते हैं कि उनके स्वास्थ्य केन्द्र में कोई व्यवस्था नहीं हैं। वे कुछ नहीं कर सकते। जो भी बाहर से गांव लौटता है, उसे हाथ-पैर बंध कर कमरे में बंद कर रखो।

     

    पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत

    सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ

    बिहार शरीफ और हिलसा कोर्ट परिसर में यूं पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना

    संविधान दिवस पर स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी, लगाए नशा विरोधी नारे

    नगरनौसा थानाध्यक्ष ने संविधान दिवस पर पुलिस साथियों को दिलाई शपथ