इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड कार्यालय के परिसर में वन विभाग के द्वारा विश्व गोरैया दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान वनरक्षी सोनु कुमार और अखिलेश कुमार ने लोगों को जागरुक किया कि विलुप्त हो रहे गोरैया नामक पक्षी को बचाने का प्रयास करे। ताकि गोरैया की अवाज हर जगह पर लोगों को सुनाई दे सके।
उन्होंने कहा कि फसलो मे होने वाले कीड़े-मकोड़े को पक्षी समाप्त कर देता है। जिससे किसानो को लाभ होता है।
गोरैया व पक्षी को बचाने के लिए अपने घर की छतों पर दाना व पानी रख दें और पक्षियों को नहीं मारे और नही किसी को मारने दे।
यदि पक्षियों को मारने वाले शिकारी पर नजर पड़ते ही विभाग को सूचना करने की लोगो से अपील किया। ताकि शिकारियों पर कारवाई किया जा सके।