Home नालंदा छात्र की करंट से मौत: हेडमास्टर समेत 3 शिक्षक सस्पेंड, शिक्षिका गिरफ्तार

छात्र की करंट से मौत: हेडमास्टर समेत 3 शिक्षक सस्पेंड, शिक्षिका गिरफ्तार

Student dies due to electric shock: 3 teachers including headmaster suspended, teacher arrested
Student dies due to electric shock: 3 teachers including headmaster suspended, teacher arrested

हिलसा (नालंदा दर्पण)। थरथरी प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय अस्ता में कक्षा 8 के छात्र की करंट से मौत के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रखंड नियोजन इकाई के आदेश पर प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद, शिक्षिका गुड्डी कुमारी और शिक्षक पप्पू कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस मामले में गुड्डी कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना 3 जनवरी को घटी। जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने 8वीं कक्षा के छात्र मोहित कुमार को बांस काटकर लाने के लिए भेज दिया। छात्र जब स्कूल के पास बांस काट रहा था। तब बांस का एक टुकड़ा विद्युत प्रवाहित तार से छू गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मोहित कुमार अस्ता गांव निवासी प्रमोद कुमार का 14 वर्षीय पुत्र था। बेटे की असमय मौत से परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। बावजूद इसके शिक्षा विभाग को सस्पेंशन की कार्रवाई करने में पूरे एक महीने का समय लग गया।

उधर घटना के बाद पिछले 7 जनवरी से ही प्रधानाध्यापक संजय प्रसाद और शिक्षक पप्पू कुमार स्कूल से गायब हैं। शिक्षिका गुड्डी कुमारी की गिरफ्तारी के बाद अब प्रशासन अग्रिम कार्रवाई कर रहा है।

मृतक छात्र के परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी सजा की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों से इस तरह के जोखिम भरे काम करवाना गैर-कानूनी है और शिक्षकों की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ।

इस घटना ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब तक सख्त नियम लागू नहीं किए जाते। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकना मुश्किल होगा। देखना है कि प्रशासन दोषियों पर क्या सख्त कदम उठाता है और क्या भविष्य में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी या नहीं!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version