Tag: संयुक्त श्रम भवन

  • मकर संक्रांति विशेष: दिव्यांगजनों के लिए नियोजन मेला का आयोजन

    मकर संक्रांति विशेष: दिव्यांगजनों के लिए नियोजन मेला का आयोजन

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मकर संक्रांति के मौके पर नालंदा जिले में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार का शानदार अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। 14 जनवरी को नालंदा जिला नियोजनालय सह मोडेल कैरियर सेंटर, संयुक्त श्रम भवन, बिहारशरीफ ब्लॉक कैंपस में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष नियोजन मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में देशभर की छह प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी और 310 दिव्यांगजनों को रोजगार पत्र प्रदान करेंगी।

    नियोजन मेला में दिव्यांगजनों को 12,000 से लेकर 20,000 रुपये तक मासिक मानदेय पर रोजगार का अवसर मिलेगा। इस आयोजन में दसवीं पास, आइटीआइ और पोस्ट ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

    इस मेले में प्रमुख कंपनियां जैसे अडानी पवार, फैल्ट इंडिया ऑटोमोबाइल प. लि., टाटा मोटर्स, डी-मार्ट, जुमैटो और फिल्पकार्ड के प्रतिनिधि अपने स्टाल लगाकर दिव्यांगजनों का चयन करेंगे।

    इस मेला में विभिन्न पदों के लिए चयन होगा। जैसे हेल्पर से लेकर तकनीकी ऑफिसर और मैनेजर तक। विशेष रूप से अडानी पवार में 50, फैल्ट इंडिया ऑटोमोबाइल प्रा. लि. में 200, टाटा मोटर्स में 40, डी-मार्ट में 30, जुमैटो में 50 और फिल्पकार्ड में 10 दिव्यांगजनों के लिए नियोजन कैंप लगाए जाएंगे।

    फिल्पकार्ड कंपनी प्रति पैकेट पैकिंग के लिए 20 रुपये भुगतान करेगी। जबकि अन्य कंपनियां मासिक मानदेय के आधार पर दिव्यांगों का चयन करेंगी।

    जिला नियोजनालय के अधिकारी के अनुसार यह नियोजन मेला दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे अपनी योग्यताओं और क्षमताओं के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेला दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक अहम कदम है।

    यह आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा। बल्कि यह समाज में समावेशिता और समानता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

error: Content is protected !!
विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव