इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना परिसर से महज कुछ गज की दूरी पर बाजार में टैंकलोरी वाहन की चपेट मे आने से साइकिल पर सवार एक 13 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है। इस हादसे से चारो ओर अफरातफरी मच गई।
इसकी सूचना पाते ही प्रशासन द्धारा तत्काल जैसे-तैसे हालत मे बालिका को सरकारी अस्पताल भेजा गया और दुर्घटनाकारित वाहन को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि मृतक मोहनपुर गांव के अविनाश कुमार उर्फ संटू के पुत्री खुशी कुमारी है, जो साइकिल से जा रही थी कि अचानक टैंकलोरी वाहन ने उसे रौंद डाला, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिससे बालिका की मौत हो गई।