मानपुर (नालंदा दर्पण )। मानपुर थाना क्षेत्र के खाड़े बिगहा गांव में खुले में शौच गए एक बच्चे की पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से मौत हो गई। मृतक राजाराम चौधरी का 7 वर्षीय पुत्र बादल कुमार है।
परिवार ने बताया कि बच्चा शौच के लिए गया था। उसी दौरान पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढ़े में गिर गया। जहां डूबकर उसकी जान चली गई।