बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। आज नालंदा जिला व सत्र न्यायाधीश डा. रमेशचन्द्र द्विवेदी ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा अन्तिम टीका लगवाया और मौके पर आम जनता से भी कोरोना की वैक्सीन लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग जरूर टीका लगवाएं। वायरस से बचाव के लिए यह जरूरी है।
उन्होंने 45 वर्ष की उम्र पार कर चुके सभी लोगों से टीका लेने की अपील की। जिनका जब भी नंबर आता है, वह अपने संबंधित टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर जरूर टीका लगवाएं।
उन्होंने कहा कि उन्हें जब टीका लगाया गया तो कोई दिक्कत नहीं हुई। टीकाकरण को हर व्यक्ति के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि यह खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है।