इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत औंगारी थाना के छोटी गोमहर गांव में पांच किसानो की खेत में लगी गेहुं में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य के फसल जलकर राख हो गए।
पीडित किसानों ने बताया कि बिजली लाइन की शॉर्ट सर्किट से गेहुं की फसल में अचानक आग लग जाने से मुहं का निवाला छीन गया है।
आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते देखते उमेश प्रसाद के 68 डीसमिल, मनोज प्रसाद 35 डीसमिल, सत्येंद्र कुमार की 68 डीसमिल, मिथलेश कुमार की 60 डीसमिल, राजकुमार पासवान की 50 डीसमिल खेत में लगी गेहुं की फसल जलकर राख हो गए।
इस अगलगी पर एकंगरसराय, परवलपुर, इसलामपुर के दमकलकर्मियो के द्वारा काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है।