अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      बिजली विभाग की लापवाही यूं छीन रहे किसानों के मुंह से निवाले

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत औंगारी थाना के छोटी गोमहर गांव में पांच किसानो की खेत में लगी गेहुं में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य के फसल जलकर राख हो गए।

      The electricity departments lapses were being snatched from the mouths of farmers wheat crop washes 3पीडित किसानों ने बताया कि बिजली लाइन की शॉर्ट सर्किट से गेहुं की फसल में अचानक आग लग जाने से मुहं का निवाला छीन गया है।

      आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते देखते उमेश प्रसाद के 68 डीसमिल, मनोज प्रसाद 35 डीसमिल, सत्येंद्र कुमार की 68 डीसमिल, मिथलेश कुमार की 60 डीसमिल, राजकुमार पासवान की 50 डीसमिल खेत में लगी गेहुं की फसल जलकर राख हो गए।

      इस अगलगी पर एकंगरसराय, परवलपुर, इसलामपुर के दमकलकर्मियो के द्वारा काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है।

      9c9cbf75 684c 42fd bd51 b95249f9804e The electricity departments lapses were being snatched from the mouths of farmers wheat crop washes 1 The electricity departments lapses were being snatched from the mouths of farmers wheat crop washes 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!