थरथरी (नालंदा दर्पण)। थरथरी थाना के द्वारिका बिगहा गांव में युवती की गला रेत कर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना घटी है। हत्या के बाद बदमाशों ने उसके शव को भूसे में छिपा दिया था।
परिजनों ने 19 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की हत्या का आरोप युवती के मंगेतर पर लगाया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
मृतका के पिता अशोक चौहान ने बताया कि इसी माह उसकी पुत्री की शादी नूरसराय थाना क्षेत्र के नीररपुर गांव निवासी सदासी चौहान के पुत्र आजाद कुमार से होनेवाला था।
सुबह करीब 4 बजे आजाद ने खुशबू को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी तो परिजन खोज-बीन में जुट गए। इसी बीच ग्रामीण अरविंद चौहान ने उसके शव को भूसा में देखा। जिसके बाद उसे हत्या की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि मंगेतर कई बार उसे मिलने के लिए बुलाया करता था।
इस जघन्य वारदात में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किस वजह से शादी के पूर्व युवक ने अपनी होने वाली पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या क्यों की?