अन्य
    Thursday, April 18, 2024
    अन्य

      खबर का असरः घनी आबादी वाले गांव से हटाया गया आइसोलेशन वार्ड

      थरथरी (नालंदा दर्पण)। थरथरी प्रखंड के जैतपुर पंचायत के सैदबहरी गांव के विद्यालय में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तब उसको थरथरी प्रखंड के प्रसाशनिक अधिकारियों ने हल्के में लिया था, लेकिन जब उस ग्राम के लोगों की पीड़ा एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क टीम के पास पहंची तो उसे प्रमुखता परसारित किया।

      इसके बाद ग्रामीणों के मूड को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड को थरथरी में सिप्ट कर दिया। इसे लेकर दस हजारी गांव सैदबहरी गांव के ग्रामीण प्रश्न मुद्रा में दिखेNALANDA CORONA 2 2

      विदित हो कि थरथरी प्रखंड के जैतपुर पंचायत के सैदबहरी गांव के सटे विद्यालय में कोरेना वायरस से बचाब को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने को लेकर गांव के सभी ग्रामीण क्रुद्ध थे।

      ग्रामीणों का कहना था कि सैदबहरी गांव घनी आबादी वाला गांव है, जहाँ की जनसंख्या तकरीबन आठ से दस हजार है और जिस विद्यालय में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वह गांव से महज सौ मीटर की दूरी पर है और विद्यालय के बगल के रास्ते गांव से खेतों में निकलने का मुख्य रास्ता है।

      ग्रामीणों का यह भी कहना था कि गांव से बाहर रेहटी पर दो एटीआई कॉलेज है, वहां पर क्यों नहीं बनाया गया।

      इस बाबत पूछने पर थरथरी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कुछ भी कहने से साफ इन्कार कर दिया और आज जब बीडीओ तरूण यादव से दुरभाष के माध्यम से इस बात कर जानकारी मांगी गई तो तो उन्होंने हलो-हलो कहकर फोन काट दिया।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!