अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      बदमाशों ने 20 हजार छीनने के लिए पटना के दुकानदार को बिंद में पीट-पीट कर मार डाला

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

      खबर है कि यह वारदात बिंद थाना क्षेत्र के जक्की गांव के पास हुई है, जहां बीती रात बदमाशों ने जक्की निवासी प्रश्नजीत कुमार को पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके पॉकेट से 20 हजार रुपये निकाल कर चलते बने।

      इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर बदमाशों की पहचान में जुटी है।

      बताया जाता है कि मृतक प्रश्नजीत कुमार पटना में रहकर दुकान चलाता था और वह  होली को लेकर गाँव आया हुआ था। तभी उसे हत्या कर दी गयी है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नही हुआ है। आशंका है कि बदमाशों ने रुपए के लालच में पीट-पीटकर हत्या जैसे वारदात को अंजाम दिया है।The miscreants beat up a Patna shopkeeper in a bind for snatching 20 thousand 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!