शहीद थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की मनाई गई दसवीं पुण्यतिथि
नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर 18 सितंबर 2025 को शहीद थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की दसवीं पुण्यतिथि पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर थाना परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहीद अवधेश कुमार के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में नगरनौसा थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा, पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी अशोक कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सभी ने शहीद अवधेश कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया और उनके योगदान को सराहा।
थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद अवधेश कुमार न केवल एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे, बल्कि एक नेक दिल इंसान भी थे। उनकी ईमानदारी और निडरता की मिसाल आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका नाम सुनते ही अपराधियों के मन में खौफ पैदा हो जाता था, जबकि आम जनता के बीच उनका व्यवहार हमेशा मधुर और सहयोगी रहा।
उन्होंने आगे बताया कि अवधेश कुमार अपने कर्तव्यों के प्रति अत्यंत संवेदनशील थे। वे जहां भी तैनात रहे, वहां अपनी कार्यशैली और समर्पण से एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे। उनकी निष्ठा और साहस ने पुलिस विभाग में एक अमिट छाप छोड़ी है।
बता दें कि 17 सितंबर 2015 को तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार नगरनौसा थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान पर गए थे। इस दौरान अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके इस बलिदान ने न केवल पुलिस बल को, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी अशोक कुमार ने कहा कि शहीद अवधेश कुमार का बलिदान हमें यह सिखाता है कि कर्तव्य और समाज की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं। उनकी स्मृति को जीवित रखना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों ने भी उनके साहस और समर्पण की सराहना की।
शहीद अवधेश कुमार की पुण्यतिथि न केवल उनके बलिदान को याद करने का अवसर है, बल्कि यह हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने का भी मौका देता है। उनकी निडरता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा आज भी पुलिस बल और समाज के लिए एक मिसाल है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके बलिदान को नमन किया।









