अन्य
    Wednesday, November 6, 2024
    अन्य

      पीड़ित ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई

      बेन (रामवतार)।  बेन थाना क्षेत्र के जफरा गांव में दबंगों द्वारा एक भूस्वामी के रैयती जमीन पर जबरन जीविका भवन निर्माण किए जानें का मामला प्रकाश में आया है।

      भूस्वामी का आरोप है कि पंचायत के मुखिया पति राजेश सिंह, अविनाश सिंह पिता रामसकल सिंह एवं भोला सिंह पिता केदार सिंह व अन्य ने मिलकर मेरे रैयती जमीन पर मेरे दरवाजे को तोड़कर जबरन जीविका भवन निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस को किये जानें पर सुनने को तैयार नहीं है। बल्कि दबंगों के मेल में है।

      परेशान भूस्वामी शर्मिला देवी पति सुबोध कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर दबंगों के विरुद्ध कारवाई की मांग की है। इस संबंध में अतुल कुमार बादल ने कहा कि सुबोध कुमार द्वारा फोन कर जानकारी दिया गया है। जांच कर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!