इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर बाजार के केवई रोड में पावर ट्रैक्टर शो रुम और ओम साई ऑटो शो रुम में गुरुवार की रात नगद समेत लाखों की समान चोरी हो गयी।
पीड़ित पावर ट्रैक्टर शो रुम के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि शो रुम बंद कर गुरुवार की शाम को घर पर चले गये थे। सुबह जब शो रूम पहुंचे, तब देखा कि मेन गेट एंव शोरूम में लगा शटर का ताला टुटा हुआ है। जब अंदर प्रवेश किया, तब देखा कि काउंटर टुटा है और नगद 50 हजार रुपए गायब है।
इसके अलावे चोरो ने चार गोदरेज, दो अलमीरा, को तोड़कर समान छीतर वितर कर दिया और शो रुम मे लगे सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन को काटकर हार्ड डिस्क लेकर चला गया है। इसकी सुचना थाना को दिया गया है।
वहीं पास में ओम साई ऑटो नामक शो रुम का ताला तोड़कर इसी तरह से चोरो ने घटना का अंजाम दिया है।
पीड़ित संचालक अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को शो रुम बंद कर घर चले गये थे। सुबह शो रुम पहुंचे, तब देखा कि शोरूम में लगा शटर का ताला टुटा हुआ है। जब अंदर प्रवेश किया, तब देखा कि काउंटर का ताला टुटा है और उसमें रखा नगद 68 हजार रुपया गायब है।
उन्होंने बताया कि शो रुम मे लगे सीसीटीवी कैमरे का डीभीआर के अलावे लाखों रुपए के पार्टस चुराकर चोर ले गया है। चोरो ने इस तरह से तांडव मचाया कि शो रुम में लगे वल्व को भी उखाड़कर बगल के गड्ढे मे फेक दिया है। इसकी सुचना थाना को दिया गया है।
आए दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहैल देखा जा रहा है, वहीं लोग पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठा रहे हैं।
- बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर लहेरी थानेदार का पुतला जलाया
- महमदपुर ग्रामीण बैंक के पास टूरिस्ट वैन और ऑटो की भीषण टक्कर में बेटी की मौत, माँ गंभीर
- नूरसरायः दो सहोदर भाईयों को मारी गोली, हालत गंभीर, पीएमसीएच पटना रेफर