Home नालंदा बिहार गृह विभाग में 30 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, जानें...

बिहार गृह विभाग में 30 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, जानें डिटेल

0
There will be bumper recruitment on 30 thousand posts in Bihar Home Department, know the details
There will be bumper recruitment on 30 thousand posts in Bihar Home Department, know the details

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार गृह विभाग ने वर्ष 2025 के लिए बड़ी घोषणा की है। गृह विभाग की विभिन्न शाखाओं में कुल 30,000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें से अधिकांश पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी, जबकि कुछ पद प्रोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे।

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने गृह विभाग को सभी रिक्त पदों का ब्यौरा भेजा है। यह पहल राज्य में प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।

  • सिपाही के 21,607 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।
  • चालक सिपाही के 4,361 पदों पर निर्णय जल्द होगा।
  • आशु सहायक अवर निरीक्षक के 305 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है।
  • एसआई (दरोगा) के 12,315 पदों में से 10,509 पद प्रोन्नति से और शेष 1,806 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
  • चौकीदार के 10,838 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) में सहायक निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक और निदेशक के कुल 247 पदों पर नियुक्ति होगी।
  • बिहार पुलिस रेडियो में दारोगा (तकनीकी) और सिपाही (तकनीकी) के 998 पदों पर बहाली की जाएगी।
  • अग्निशमन विभाग में फायरमैन और फायरमैन चालक के 350 पदों पर नियुक्ति होगी।
  • होमगार्ड विभाग में सिपाही, सिपाही चालक, अधिनायक लिपिक और अन्य कुल 906 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
  • कारा निरीक्षणालय में डॉक्टर, एएनएम, मिश्रक, प्रोबेशन ऑफिसर समेत कुल 454 तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों को भरा जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए संबंधित पदों की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), कर्मचारी चयन आयोग और अन्य आयोगों को भेज दी गई है।

इस व्यापक भर्ती अभियान से न केवल राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित आयोगों की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया के अद्यतन की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version