इन 8 डिग्री कॉलेज को सत्र 2009-12 एवं 2010-13 का मिला अनुदान !

0
760

नालंदा दर्पण डेस्क। शिक्षा विभाग ने राज्य के डिग्री कालेजों के लिए सत्र  2009-12 एवं  2010-13 के लिए 175 करोड़ 13 लाख की राशि निर्गत की है। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के 22 कालेजों के लिए 49 करोड़ 91लाख की राशि विमुक्त की गई है।

मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत नालंदा जिले के जिन आठ महाविद्यालयों को अनुदान की राशि मिलेगी, उनमें मगध महाविद्यालय, चंडी को सत्र 2009-12 के लिए 73 लाख 43 हजार नौ सौ तथा 2010-13 के 1 करोड़ 51 लाख 3 हजार पांच सौ रुपए मिलेंग।

वही महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा को सर्वाधिक अनुदान सत्र 2009-12 में 2 करोड़  30 लाख 58 हजार छह सौ, सत्र 2010-13 के लिए डेढ़ करोड़ राशि मिलेगी।

वहीं स्नातक कालेज, इस्लामपुर को दोनों सत्र के लिए डेढ़ करोड़, वर्धमान महावीर महाविद्यालय, पावापुरी को पहले सत्र के लिए 84 लाख 11 हजार जबकि सत्र 2010-13 के लिए एक करोड़ 21 लाख44 हजार नौ सौ रुपए, पीएमएस महाविद्यालय, बिहारशरीफ को एक करोड़ 14 लाख 93 हजार तथा एक करोड़ 44लाख 60 हजार छह सौ रुपए मिलेगें।

कुशवाहा सोमरी त्रिलोकी (केएसटी) महाविद्यालय, सलेमपुर को 1करोड़ 50 लाख 99 हजार तीन सौ, डीएसडब्लू महाविद्यालय, बिहारशरीफ को प्रथम सत्र के रूप में 47 लाख 71 हजार आठ सौ तथा 65 लाख16 हजार छह सौ की राशि अनुदान के रूप में मिलेगी।

वहीं आरपीएस महाविद्यालय, हरनौत को सत्र 2009-12के लिए 95 लाख 90 हजार चार सौ तथा सत्र 2010-13 के लिए एक करोड़ पचास लाख की अनुदान राशि शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को मिलेगी।

राज्य सरकार की ओर से अनुदान राशि आवंटित किए जाने की घोषणा से शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को राहत मिली है। वे पिछले आठ साल से कर्मचारी अनुदान से वंचित थे। पिछले दिनों ही वितरहित शिक्षकों ने पटना में अनुदान राशि के बदले वेतनमान को लेकर प्रदर्शन किया था।