Home चंडी चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर की बड़ी सेंधमारी

चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर की बड़ी सेंधमारी

0

चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के गुंजरचक गांव में एक बड़ी बड़ी सेंधमारी की घटना सामने आई है, जहाँ अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना उस समय की है, जब गृहस्वामी त्रिलोकी कुमार अपने बेटे से मिलने पटना गए थे।

त्रिलोकी कुमार ने बताया कि वह गुरुवार को अपने बेटे के पास पटना गए थे और सोमवार को जब घर लौटे तो घर का दृश्य देखकर दंग रह गए। उनके घर के मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोरी की गई संपत्ति में 42 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान शामिल है।

गृहस्वामी ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। त्रिलोकी कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए चंडी थाने में आवेदन दिया है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version