अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      विम्स पावापुरी चिकित्सक संग लूट मामले में तीन आरोपी गया जेल, पुलिस ने नाबालिग को लगाया यूं हथकड़ी

      गिरियक (नालंदा दर्पण)। दो सप्ताह पहले पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के मंगला होटल के समीप एनएच 20 पर अपराधियों द्वारा विम्स में कार्यरत डॉ. कृष्ण कुमार से मोबाइल एवं रुपए लूटने के मामले के तीन आरोपी को पावापुरी ओपी थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों आरोपी महानन्दपुर गांव से पकड़े गए हैं।

      पावापुरी ओपी प्रभारी शकुंतला कुमारी के अनुसार पावापुरी विम्स के चिकित्सक बाइक से 15 मई को अस्पताल रात्रि ड्यूटी में आ रहे थे। इसी क्रम में जब चिकित्सक मंगला होटल के पास पहुंचे तो पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने बाइक रुकवा कर उनके पास रहे मोबाइल और दस हजार रुपया लूट लिया था।Three accused in the robbery case with Vims Pavapuri doctor went to jail police handcuffed the minor 2

      इस सम्बंध में स्थानीय थाना में 211/2021 कांड संख्या दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से पावापुरी पुलिस लगातर संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश में थी।

      उन्होंने बताया कि इसे वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए सोमवार को तीनों आरोपियों को दीपनगर थान क्षेत्र के महानन्दपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

      उन्होंने बताया कि इसके लिए दीपनगर थाना प्रभारी मो मुस्ताक अहमद, डीआईओ एवं पुलिस बल के साथ टीम गठित की गयी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार गया। आरोपी के पास से लूटे गए चिकित्सक का मोबाईल और एक अपाची गाड़ी बरामद कर लिया है।

      बकौल ओपी प्रभारी, सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की है। लूट कांड में शामिल गिरफ्तार आरोपियों में दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर के अजय प्रसाद के 16 वर्षीय गौतम कुमार उर्फ गुलशन कुमार, मानपुर थाना के नेवाजी बिगहा के अशोक कुमार के बेटा अमित कुमार एवं तीसरा आरोपी बिहारशरीफ थाना के मीरदाद निवासी विजय भारती का बेटा 22 वर्षीय सोनू कुमार है। अन्य लुटेरों की तलाश जारी है।

      Three accused in the robbery case with Vims Pavapuri doctor went to jail police handcuffed the minor 3

      बाल संरक्षण आयोग और जिला किशोर न्याय परिषद के निर्देश के बावजूद पुलिस नाबालिग आरोपी मामले में नियमों की की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रही……

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!