Home नालंदा अबतक 162 संदिग्ध बीपीएससी शिक्षकों का हुआ थंब इंप्रेशन मिलान

अबतक 162 संदिग्ध बीपीएससी शिक्षकों का हुआ थंब इंप्रेशन मिलान

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-1 तथा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2 से चयनित शिक्षकों में अब तक 162 शिक्षकों का थंब इंप्रेशन सह बायोमेट्रिक मिलान नालंदा जिला शिक्षा कार्यालय में किया गया है।

पूर्व में जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा प्रखंड स्तर पर बीपीएससी के द्वारा चयनित प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षकों का थंब इंप्रेशन सह बायोमेट्रिक मिलान किया गया था।

इसमें बड़ी संख्या में बीपीएससी शिक्षक विभिन्न कारणों से शामिल नहीं हो सके थे तथा इन नवनियुक्त शिक्षकों के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को बाद में थंब इंप्रेशन मिलान कराने का आग्रह किया गया था।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा ऐसे सभी शिक्षकों को थंब इंप्रेशन मिलान के लिए बुलाया गया। बड़ी संख्या में शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होकर थंब इंप्रेशन का मिलान किया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार कई शिक्षकों का थंब इंप्रेशन मिलान नहीं होने के बावजूद उनके अन्य सही पाए गए थे। ऐसे शिक्षकों को भी दोबारा थंब इंप्रेशन का मिलान किया जा रहा है। बीते देर शाम तक बड़ी संख्या में शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय में थंब इंप्रेशन मिलान के लिए जमे हुए थे।

बिहारशरीफ में ‘स्मार्ट लापरवाही’ से स्कूल की दीवार गिरी, कई जख्मी, दो गंभीर

पैसों की लेनदेन के विवाद में बी फार्मा के छात्र को गोली मारी

चिकसौरा थाना पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 3 धंधेबाज गिरफ्तार

अचानक खलिहान में लगी आग में 12 बीघा खेत की फसल राख

हिलसा नगर में अधिवक्ता लिपिक को मारकर फंदा से लटका दिया

error: Content is protected !!
Exit mobile version