अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      हरियाणा की सुर्खियां बनी कतरीसराय,1.40 करोड़ की ठगी के आरोपी 2 सगे भाई धराया

      नालंदा दर्पण डेस्क। ठगी और धोखाधड़ी के लिए समूचे देश में शुमार कतरीसराय में आज हरियाणा राज्य की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए कतरी डीह गांव निवासी सुनील सिंह के घर में छापेमारी की और उसके पुत्र विकास कुमार एवं निवास कुमार को लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, एपर्स आदि के साथ रंगे हाथ दबोचा है।

      खबरों के मुताबिक हरियाणा के एक व्यक्ति से 1.40 करोड़ रुपए की ठगी की गयी है। उक्त व्यक्ति को ठगी का अहसास तब हुआ, जब उससे ठगों द्वारा और पैसो की मांग की जाने लगी।

      इसके बाद दर्ज शिकायत की पड़ताल करते हुए हरियाणा पुलिस साइबर ठगों की तलाश में कतरीसराय थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी करते हुए दो सगे भाई को ठगी के आरोप में गिरफ्तार अपने साथ ले गयी।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!