थरथरीः विकास योजनाओं में यूं मची है लूट, मुखिया-वार्ड की कारस्तानी देखिए

0
493

नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला कहा जाता है। लेकिन यहां की विकास योजनाओं में हर तरफ सिर्फ लट खसोट मची है। जिम्मेवार अफसर भी उसी खेल में संलिप्त हो अपनी नौकरी बजा रहे हैं।

nalanda village cruption 4बताया जाता है कि नालंदा जिला के थरथरी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के संतन बीघा गांव का सात निश्चय योजना के तहत 2016 -17 में ही चयन किया गया था, लेकिन आज 4 साल बाद भी इस गांव में सात निश्चय योजना का कोई भी कार्य नहीं हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार यहां एक नाली निर्माण का कार्य हुआ भी है तो उसे आधा अधूरा छोड़कर राशि की निकासी कर ली गई है। आधे-अधूरे नाली का भी प्लास्टर-नहला तक नहीं किया गया।

nalanda village cruption 1ग्रामीण बतातें हैं कि मुखिया और वार्ड सदस्य के इस घालमेल की जानकारी बीडीओ, एसडीओ से लेकर डीम तक की गई, लेकिन कभी किसी के कान में जूं नहीं रेगें।

इस संबंध में ठेकेदार सह वार्ड सदस्य पति पूछा गया तो उसने कहा कि पैसा ही घट गया था, लेकिन जब इसी बात को लेकर मुखिया से जब पूछा गया तो उसने बताया कि ₹8,32,000 का एमबी बना हुआ है।

वहीं दूसरे एक अन्य मामले में सात निश्चय योजना के तहत नाली तो बनाए गए, लेकिन 6 माह के अंदर ही वे टूट-फूट गए।nalanda village cruption 3