29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक में अररिया के पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि

    “इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई और उसे अगली बैठक तक मूर्त रूप देने का निर्णय पारित किया गया…

    इस्लामपुर (नालंदा दर्पपण)। बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक इस्लामपुर में हुई। इस बैठक की शुरुआत अररिया के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या पर दुख व्यक्त करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर हुई।

    बिहार पत्रकार संघ की मासिक बैठक में पिछले बैठक में लिए गए निर्णय पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखा।

    बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सरफराज हुसैन ने कहा कि संघ का संगठन विस्तार सदस्यों की व्यस्तता के कारण रूका हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह से संघ के संगठनात्मक मजबूती पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य सदस्यों के सुख-दुख से जुड़ा हुआ है।

    सचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि संघ को सामाजिक और रचनात्मक कार्य की तरफ भी मुड़ना होगा। यह सिर्फ पत्रकार हित मे ही नहीं बल्कि राजनीतिक छोड़ कर सभी क्षेत्रों में कार्य का मूर्त रूप दिया जाए।

    संघ के उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कहा कि संघ को धरातल पर लाने के लिए अभी और पर्याप्त मेहनत की जरूरत है।

    उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि आज के दौर में संवाद संकलन की बहुत सारी जोखिम है। उसे ध्यान में रखकर पत्रकारिता करनी चाहिए।

    बैठक में विक्रम बिहारी, विनयभूषण पांडेय, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विरेश कुमार, योगेंद्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा, दीपक कुमार, लक्ष्मण कुमार और जयप्रकाश नवीन सहित कई अन्य पत्रकार भी शामिल हुए।