इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र अतर्गत दामू आहर में खेत पटवन के दौरान करंट लगने से तीन लोगों की जान पर बन आई। सुरेंद्र कुमार, प्रमोद चौधरी और सुनील चौधरी उस वक्त एक नंगे बिजली के तार की चपेट में आ गए, जब वे खेतों में काम कर रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में सुरेंद्र कुमार और सुनील चौधरी की मौत हो गई, जबकि प्रमोद चौधरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र कुमार खेत की सिंचाई के लिए दामू आहर गया था, जहां जहानाबगीचा गांव के प्रमोद चौधरी और सुनील चौधरी भी मौजूद थे। खेत के पास टूटकर गिरा बिजली का नंगा तार करंट से भरा हुआ था, जिससे तीनों व्यक्ति अंजाने में उसकी चपेट में आ गए। सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक किसान सुरेंद्र के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं, और उनकी इस आकस्मिक मौत से परिवार बुरी तरह से सदमे में है।
दूसरी तरफ सुनील चौधरी भी इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए, जिनकी पांच संतान और पत्नी है। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना के वक्त उनके साथ मौजूद उनके भाई प्रमोद चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सा केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और मातम का माहौल छा गया है।
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय
- जितिया पर्व की महिमा, मान्यता और उससे जुड़े रोचक कहानी
- मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजनाः बेटियों को सर्वाइकल कैंसर बचाएगी यह मुफ्त टीका