अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      आपसी मारपीट में दो महिला जख्मी, थाना में हंगामे का किया वीडियो वायरल

      Video of two women injured in a mutual fight uproar in the police station went viral 2इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली बात को लेकर हुई आपसी मारपीट मे दो महिला घायल हो गयी।

      घायल महिला अस्पताल जाने से पहले थाना पहुंच गयी और उसके साथ मैजूद लोगों ने थाना में जमकर बवाल काटा और इस घटना का वीडियो वनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में थानेदार पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगायी जा रहा है।

      इस सबंध में थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि जख्मी को ईलाज करवाने के साथ आवेदन देने पर कारवाई करने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन वे सब वेवजह हंगामा कर रही थी। जख्मी प्रियंका देवी और प्रेमलता कुमारी का ईलाज सरकारी अस्पताल में करवाने के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!