अन्य
    Friday, March 29, 2024
    अन्य

      गांव में आइसोलेशन वार्ड को लेकर प्रशासन पर भड़के ग्रामीण, किया लॉक डाउन

      नालंदा दर्पण। थरथरी प्रखंड के जैतपुर पंचायत के सैदबहरी गांव के सटे स्कूल में कोरेना वायरस से बचाब को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाये जाने को लेकर गांव के सभी ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे हैं।

      NALANDA CORONA 2 2ग्रामीणों की मानें तो सैदबहरी गांव घनी आबादी वाला गांव है। यहाँ की जनसंख्या तकरीबन आठ से दस हजार है और जिस स्कूल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, वह गांव से महज सौ मीटर घेरे में है और स्कूल के बगल के रास्ते गांव से खेतों में निकलने का मुख्य रास्ता है।

      ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बाहर रेहटी पर दो एटीआई कॉलेज है। वहां पर क्यों नहीं बनाया गया आइसोलेशन वार्ड। घनी आवादी के बीच क्यों?

      गुड्ड कुमार, मिथलेश कुमार, सिबोध कुमार, मुकेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बाहर से तकरीबन बीस से पच्चीस लोग आए हैं। जिनको गांव के स्कूल में रखा जाना था, लेकिन सभी ग्रामीणों ने विरोध कर सभी को भगा दिया।

      साथ ही कहा कि बाहर से आने वाले किसी को भी गांव में प्रवेश करने नही देंगे। आज से सभी ग्रामवासी सैदबहरी गांव को चारों ओर से लॉकडाउन किया है। इसकी लिखित सूचना कल थरथरी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे दिया जाएगा।

      इस बाबत पूछने पर थरथरी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कुछ भी कहने से साफ इन्कार कर दिया।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!