Home एकंगरसराय नली गली निर्माण में घोर अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण कर रहे जांच...

नली गली निर्माण में घोर अनियमितता के खिलाफ ग्रामीण कर रहे जांच की मांग

एकंगरसराय (नालंदा दर्पण )। एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ पंचायत के शिवशंकरपुर में नली गली का निर्माण हो रहा है। जिसमें घोर अनियमितता बरतने के खिलाफ ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।

Villagers are demanding investigation against gross irregularities in the construction of Nali Galiबता दें कि पूर्व विधानसभा चुनाव के वक्त ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए वोट बहिष्कार करने का फैसला किया था। स्थानीय प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने वोट देने का फैसला किया था।

ठीक उस चुनाव के बाद अब  पंचायत चुनाव का समय आ गया है। इसके बाद नली गली का निर्माण का चारा ग्रामीणों के बीच छिट कर वोट बटोरने का प्रयास मुखिया के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीण कार्य करा रहे लोगों पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version