Home गाँव जेवार ग्रामीणों ने पक्की सड़क की मांग को लेकर सांसद, विधान पार्षद और...

ग्रामीणों ने पक्की सड़क की मांग को लेकर सांसद, विधान पार्षद और जदयू महासचिव का काफिला रोका

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पक्की सड़क की मांग को लेकर आज सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील के काफिले को रोककर विरोध किया।

Villagers stopped the convoy of MP Legislative Councilor and JDU General Secretary demanding a paved road 2दरअसल नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार अपने अन्य नेताओं के साथ अंबा पंचायत के में उद्घाटन समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनके काफिले को बीच रास्ते में ही रोक कर अपना विरोध प्रकट किया।

उसके बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने वाहन से उतरकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और जल्द ही निदान करने की भी बात कही।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई कई महीनो से लगातार देकेपूरा गांव में पक्की सड़क की मांग मंत्री और नालंदा सांसद से की जा रही थी। बरसात के समय इस कच्ची सड़क पर इंसान तो क्या जानवर का भी चलना मुश्किल होता हैं।

ग्रामीणों वे बताया कि इसी कच्ची सड़क से बच्चे स्कूल जाते हैं। इस कच्ची सड़क पर चलने के दौरान कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version