अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      वेब पोर्टल संचालक को दी भद्दी-भद्दी गाली, जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। प्रखंड के खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरथुआ गांव निवासी अमित चौरसिया को एक अनजान व्यक्ति ने 918670608415 फोन कर भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान-माल का नुकसान पहुँचाने की धमकी दी गई है।

      श्री चौरसिया नालन्दा दस्तक न्यूज़ नामक एक वेब पोर्टल के संचालन-संपादन कार्य से जुड़े बताए जाते हैं।

      अमित चौरसिया ने इस संबंध में खुदागंज थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। इधर खुदागंज थानाअध्य्क्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि लिखित शिकायत दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द पकड़कर करवाई की जाएगी।Web portal operator was abused threatened to kill FIR registered 1

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!