अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      गजब, नरेगा के तहत यूं रैयती जमीन पर बनाई जा रही पैइन !

      नगरनौसा (……)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालन्दा के सर्वश्रेष्ठ पंचायत नगरनौसा प्रखण्ड अंतर्गत दामोदरपुर बल्धा मे नरेगा योजनाओं में राशि की बंदरबांट किसी सी छुपी नहीं है।

      ताजा उदाहरण आज देखने को मिली, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार लच्छुविगहा चौमोङ से वलधा पुल तक पैइन खुदाई कार्य नरेगा से पिछले दो दिनों से चल रही है। इसी बीच रैयती जमीन मालिकों ने एक्सपर्ट मीडीया नेटवर्क टीम को जानकारी दी।

      जब एक्सपर्ट मीडीया की टीम कार्यस्थल पर पहुँच कर मुआयना कर पंचायत रोजगार सेवक से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर रैयती जमीन में किये जा रहे पैइन खुदाई की जानकारी माँगी तो उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी नही था कि यह रैयती जमीन है।

      दूसरी ओर आन फानन मे पंचायत रोजगार सेवक कार्यस्थल पर पहुँच कर कार्य को स्थगित करवाया और जमीन मालिकों को उनकी निजी जमीन मे खुदाई की गई पैइन को भरवा देने की आश्वासन दिए।

      ऐसे मे सबाल उठना यह लाजिमी है कि कोई भी योजना देने के पूर्व इसकी जाँच पङताल की जाती है या यूँ ही योजना बनाकर मनमानी किया जाता है।

      एक्सपर्ट मीडिया की टीम ने इस पंचायत के मुखिया से भी दूरभाष के माध्यम से इस कार्य की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन अथक प्रयास के बाद भी मुखिया ने कॉल रिसीव नहीं किया गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!