चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के काकनपर गांव में रेलवे ब्रिज से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।
काकनपर गांव के शैलेन्द्र रविदास का लगभग 18 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत रविदास दनियावां-बिहारशरीफ रेल खंड के काकनपर रेलवे ब्रिज पर टहलने के दौरान गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजन काफी सदमे में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड के समाजसेवी एवं तुलसीगढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया कुमार चंद्र भूषण गांव पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर दुख व्यक्त किया साथ ही ढ़ाढस बंधाया।
पूर्व मुखिया ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक मदद के रूप में तीन हजार रुपए दिए। साथ ही आगे अन्य सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।