बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर मोहल्ले में रविवार को बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई।
कहते हैं कि आनन-फानन में जख्मी कारु यादव के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। गोली युवक के सीने में लगी है। मामूली विवाद में गोली मारने की चर्चा है।
मृतक के चाचा भुनेश्वर यादव, जो नालंदा डीएम के अर्दली हैं, उन्होंने बताया कि उनका भतीजा घर के समीप बैठा था। उसी दौरान बदमाशों ने आकर अचानक उसे गोली मार दी और दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे फरार हो गए।
गंभीर रुप से जख्मी राकेश के परिजन किसी से आपसी रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं। हालांकि, मोहल्लावासी इस वारदात के पिछे मामूली विवाद की चर्चा करते दिखे। फिलहाल सूचना पाकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।