बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। एक युवक इस कदर सनकी हो गया कि शादी के महज 4 दिन बाद ही अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी गोली मार ली।
यह वारदात नालंदा जिले के भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके के ख़िदरचक गांव की है। यहां पति के द्वारा ससुराल से अपनी पत्नी की विदाई कराने के बाद अपने गांव ले जा रहा था कि इसी दौरान सनकी प्रेमी को इस बात की भनक लग गई।
इसके बाद सनकी प्रेमी राजपाल ने मोटरसाइकिल से स्कोर्पियो का पीछा कर खिदरचक पुल के पास ओवरटेक करके पहले प्रेमिका को गोली मारी। उसके बाद खुद भी सिर में गोली मार ली।
सबसे बड़ी कि सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका दुल्हन के हाथों की मेहंदी का रंग फीका होने के पहले ही उसकी दुनिया ही उजाड़ दी।
हालांकि सनकी प्रेमी ने स्कॉर्पियो में सवार नवविवाहित पति विकास कुमार को जिंदा छोड़ दिया।
बताया जाता है कि सनकी प्रेमी और नवविवाहिता के साथ पूर्व में ही प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिजनों ने लड़की की शादी पिछले 26 मई को रहुई के विकास कुमार से कर दी थी।
यही बात सनकी प्रेमी राजपाल को रास नहीं आया। इससे विक्षिप्त होकर इस भयानक वारदात को अंजाम दिया।