चंडी (नालंदा दर्पण)। बिहार सरकार द्वारा पूर्णबंदी घोषित होने के बाबजूद शराब का खुला खेल सर्वत्र जारी है। गाँव-जेवार में भय का माहौल उत्पन्न है। वहीं पुलिस-प्रशासन से जुड़े लोग सिर्फ अवैध कमाई में लगे हैं। नतीजतन हालात दिन व दिन वद्दतर होती जा रही है।
खबर है कि चंडी-नगरनौसा थाना सीमा पर अवस्थित रामघाट बाजार में शराब पीने-पिलाने-कारोबार से जुड़े विवाद में एक यवक ने दूसरे युवक को चाकू मार दी है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे पहले ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि रामघाट बाजार से सटे विधायक हरिनारायण सिंह के पैत्रिक गांव महमदपुर निवासी विजय बेलदार के पुत्र को चाकू मारी गई है। चाकू मारने वाला युवक तीना-तीना गाँव निवासी बताया जा रहा है। जिसका रामघाट बाजार के दक्षिण भी अपना घर है।
बहारहाल, इस वारदात के बाद दो गुटों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। महमदपुर के कुछ लोग राष्ट्रीय उच्च मार्ग-31ए को जाम कर दिया है। सूचना पाकर वारदात स्थल पर पहुंची नगरनौसा-चंडी की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
कहा जाता है कि चाकू मारने वाले युवक को महमदपुर निवासी पीड़ित के परिजन अन्य ग्रमीणों के साथ काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह पिस्तौल दिखाकर भागने में सफल रहा, अन्यथा उसकी मॉब लींचिंग होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
हरनौत विधायक के पैतृक गांव का हाल- ‘मुखिया जी वोट मांगे अयबु त झाड़ू से मारबो’
अनुमंडलीय आंचलिक पत्रकार संघ की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर हुई गहन चर्चा
विलुप्त होती गौरैया को संरक्षित करने की दिशा में शिवेन्द्र मुखिया की देखिए सराहनीय पहल
चंडी को सीएम के गृह प्रखंड हरनौत से मिलती है बिजली, देखिए हालत !