अन्य
    Thursday, March 28, 2024
    अन्य

      जिप प्रतिनिधि-पूर्व मुखिया चन्द्रभुषण ने सड़क हादसा में मृत युवक के परिजनों को तत्काल दिलवाई 4.20 लाख का मुआवजा

      चंडी (नालंदा दर्पण)। बीते रविवार की देर रात एनएच-78  नूरसराय के बेलदारी के पास हुए सड़क हादसे में चंडी थाना क्षेत्र के गुजंरचक के मोहन राम की मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया था।

      Zip representative former chief Chandrabhushan immediately got the compensation of 4.20 lakh to the relatives of the youth who died in the road accident 2

      दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने गौढ़ापर के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया।

      सड़क जाम की खबर मिलते ही जिला परिषद प्रतिनिधि पूर्व मुखिया कुमार चंद्र भूषण मौके पर पहुंचे उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया।

      पूर्व मुखिया ने आक्रोशित लोगों के सामने ही चंडी सीओ से बात कर मृत युवक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की।

      सीओ की ओर से जारी चार लाख रुपए का चेक उन्होंने मोहन राम की विधवा रेखा देवी को सौंपी। साथ ही उन्होंने बीडीओ से पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि भी दिलवाई।

      पूर्व मुखिया ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आगे मदद की जरूरत होगी तो वे मदद के लिए हमेशा तत्पर है।

      मृत युवक के परिजनों ने इस नेक कार्य के लिए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में भगवान बनकर आएं हैं। नहीं तो वे मुआवजे के लिए दर दर भटकते रहते। उनके प्रयास से चंद घंटे में सारी मुआवजा राशि मिल भी गई। इस मौके पर पूर्वी जिप सदस्य निरंजन मालाकार का भी सहयोग रहा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!