Home नगरनौसा मोटर जला, 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प, मचा हाहाकार

मोटर जला, 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प, मचा हाहाकार

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखण्ड के अकैड़ गांव वार्ड नंबर 13 में जल नल योजना के तहत पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद है।

नल का जल योजना के तहत गाड़े गये बोरिंग का मोटर जल जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। घरों तक पानी नहीं पहुंचने से लोग परेशान हैं।

लोग पीने का पानी दूर से लाना मुश्किल हो रहा है। पड़ोसन की झिड़की सुननी व सहनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिख इस समस्या का समाधान निकालने का अनुरोध किया है।

इधर उक्त वार्ड के प्रतिनिधि के पति राजेश कुमार ने मोटर ठीक कराने से हाथ खड़े कर दिया है। कहा कि इसके लिए कोई फंड नहीं है। वार्ड सदस्य कहाँ से खर्च करे। समरसेबुल मोटर की वारंटी पीरियड बीत जाने के बाद निर्माता कंपनी भी उसके मरम्मत मुफ्त में नहीं करवाती।water news 1

error: Content is protected !!
Exit mobile version