Home अपराध झारखंड से इस्लामपुर पहुंचे गोभी लदे 2 पीकप भान से 249 कार्टून...

झारखंड से इस्लामपुर पहुंचे गोभी लदे 2 पीकप भान से 249 कार्टून शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के अवसर पर शराब बरामदगी एवं कारोबारियों के गिरफतारी हेतु लगातार आसूचना संकलन कर छापामारी की जा रही है। इस दौरान इस्लामपुर थाना पुलिस ने झारखंड से भाया गया होते हुए इस्लामपुर क्षेत्र पहुंचे दो पीकप भान अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को दबोचने में सफलता पई है।

249 cartoons of liquor recovered from 2 piccups loaded with cabbage sent to Islampur from Jharkhand 2 arrestedबताया जाता है कि इसी क्रम में आज 6 मार्च की सुबह करीब 5 बजे में मद्य निषेध विभाग बिहार पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुयी कि झारखण्ड राज्य से दो पीकप भान में गोभी (सब्जी) से छिपाकर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर धंधेबाज आ रहे है।

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु इसलामपुर थाना अंतर्गत तत्काल इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पटना गया रोड पर स्थित केवी चौक के पास थानाध्यक्ष इस्लामपुर के द्वारा घेराबंदी कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ की गयी।

वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर पीकप भान संख्या JH 02 BM 0698 तथा JH 13M 7215 को रोककर विधिवत् तालाशी के कम में दोनों पीकप भान से विभिन्न ब्रांड का कुल 249 कार्टून में रखा 5976 बोतल में कुल 2235.6 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया, जिसे पीकप भान में गोभी (सब्जी) के नीचे छिपाकर रखा गया था।

पुलिसिया कार्रवाई के दौरान दो शराब धंधेबाज को भी गिरफतार किया गया। बरामद अंग्रेजी शराब के संबंध में इसलामपुर थाना में अगल से कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।

बरामदगी सूचीः

  1. ब्लैक कोट कंपनी का अंग्रेजी शराब- 750 एम एल x 360 बोतल = 270 लीटर
  2. ब्लैक कोट कंपनी का अंग्रेजी शराब- 375 एम. एल x 2160 बोतल = 810 लीटर
  3. ब्लैक कोट कंपनी का अंग्रेजी शराब- 180 एम.एल x 480 बोतल = 86.4 लीटर
  4. इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब- 375 एन.एल x 2736 बोतल
  5. 5 इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब- 180 एन.एल x 240 बोतल= 1026 लीटर यानि कुल 2235.6 लीटर
  6. दो पीकप भान वाहन
  7. दो मोबाईल सेट
  8. दो जीपीएस सेट एवं अन्य कागजात

गिरफतार अभियुक्त का नाम पता:

  1. देवेन्द्र कुमार दांगी पिता स्व. रामदेव दांगी साकिन रानचौथा थाना मयूरडंड जिला चतरा।
  2.  अमलेश कुमार यादव पिता अशोक यादव साकिन करनत थाना नयूरडंड जिला चतरा।

छापामारी पुलिस टीम के सदस्यः

  1. पुअनि संजीव कुमार सिंह, थानाध्यक्ष इसलामपुर।
  2. पुअनि रवि कुमार, इसलामपुर थाना।
  3. इसलामपुर थाना के अन्य कर्मी।

भाकपा माले की जांच टीम ने गुडू हत्याकांड का लिया जायजा, बताया सुनियोजित शाजिस

चंडी नगर पंचायत में हर माह हो रहा 2-3 लाख रुपए का सफाई घोटाला

मुखिया को नहीं पता कहां है पंचायत की संचिकाएं, रोजगार सेवक कहता है- तू नीच जात है…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7j2Kg675KMQ[/embedyt]

नालंदा लोकसभा चुनाव को लेकर सभी हेलीपैडों को अलर्ट रखने का आदेश

बैंककर्मियों ने बिहारशरीफ नगर में ऋण वापसी को लेकर चलाया अनोखा अभियान

error: Content is protected !!
Exit mobile version