इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मुड़ला बिगहा गांव में एक घर से नगद समेत लाखों के समान चोरी हो गयी है।
पीडित हरेकृष्णा ने बताया कि मकान की छत पर दो रुम बना है और उस रुम में पेटी वक्शा अटैची आदि समान रखा हुआ है। उस रुम में ताला बंद कर छत के नीचे परिजन सोये हुए थे। सुवह जब मकान की छत पर गये तो देखा कि दोनो रुम का ताला टुटा है और रुम में समान छितर बितर हालत में विखरा पडा है।
उन्होने बताया कि रुम में रखे दो पेटी का ताला तोडकर नगद बीस हजार रुपए एंव सोने चांदी की जेवर अटैची आदि समान गायब था।
उन्होंने आशंका व्यक्त किया कि बाहर से किसी तरह चोरो ने छत पर चढ़कर घटना का अंजाम दिया है। इस घटना में नगद समेत लगभग तीन लाख की समान चोरो ने चोरी कर ली है। जिसकी सूचना थाना को दे दी गई है।