इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के रेलवे स्टेशन के पास दो लोगो का ट्रेन से कटकर 58 भेड़ों का मौत हो गयी है।
इस उपरांत गुजर रही मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से राज कुमार पाल का 30 गर्भवती भेड़ों एंव शिवकुमार पाल का 28 गर्भवती भेड़ों की कटकर मौत हो गयी और कुछ भेड़ घायल होकर जीवन मौत से जूझ रहे हैं।
पीड़ितों ने सरकार से उचित मुआवजा देने का मांग करते हुए बताया कि उन लोगों का भेड़ पालन ही जीवको पार्जन का एक मात्र साधन है। उनके पास खेती-बारी नही है। इसी से परिजनों का भरण पोषण होता है। इस घटना के बाद उनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
- चारपहिया वाहन की चपेट में आने से बहन की मौत, भाई गंभीर
- प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ
- प्रेमिका से मिलने आए युवक की थाना परिसर में हुई शादी, सीओ ने दी चेतावनी, पीएम का पुतला दहन
- पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…
- थाना के पास सैलून में दाढ़ी बना रहे युवक को चाकू गोदने के बाद मार दी गोली