नालंदाबिग ब्रेकिंगहादसाहिलसा

खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कटकर 58 भेड़ों की मौत

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के रेलवे स्टेशन के पास दो लोगो का ट्रेन से कटकर 58 भेड़ों का मौत हो गयी है।

58 sheep killed by goods train near Khudaganj railway station 1खुदागंज निवासी राजकुमार पाल एंव शिवकुमार पाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास खेत में भेड़ों को रखा था कि रात में अचनाक एक सियार पहुंच गया। जिसे देख सारे भेड़ भड़क उठे और रेलवे लाइन की तरफ चले गये।

इस उपरांत गुजर रही मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से राज कुमार पाल का 30 गर्भवती भेड़ों एंव शिवकुमार पाल का 28 गर्भवती भेड़ों की कटकर मौत हो गयी और कुछ भेड़ घायल होकर जीवन मौत से जूझ रहे हैं।

पीड़ितों ने सरकार से उचित मुआवजा देने का मांग करते हुए बताया कि उन लोगों का भेड़ पालन ही जीवको पार्जन का एक मात्र साधन है। उनके पास खेती-बारी नही है। इसी से परिजनों का भरण पोषण होता है। इस घटना के बाद उनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker