नगरनौसा में हथियारों का जखीरा बरामद, दो बंदूकबाज गिरफ्तार

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) ने चुनावी हलचल के बीच नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोनीयमपुर गांव के दो घरों से अवैध हथियार का जखीरा बरामद की है। साथ ही मौके पर उससे संबंधित दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि 25 अक्टूबर 2025 को नगरनौसा थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, जिसमें मोनीयमपुर गांव में दो व्यक्ति अपने घरों में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना की सत्यता की पुष्टि होते ही हिलसा एएसपी शैलजा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने तुरंत एक्शन लिया।

नगरनौसा थाना पुलिस के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की टुकड़ी भी रवाना हुई। मोनीयमपुर गांव पहुंचते ही दोनों संदिग्धों सुरेंद्र यादव और श्रवण कुमार के घरों की विधिवत घेराबंदी की गई। तलाशी अभियान के दौरान सुरेंद्र यादव के घर के एक पुराने लकड़ी के बक्से में छिपाकर रखी गई एक सेमी-ऑटोमेटिक पॉइंट 315 बोर की नाली राइफल बरामद हुई। वहीं श्रवण कुमार के घर के छज्जे पर रखे उजले रंग के प्लास्टिक के बोरे में एक देशी राइफल और एक देशी कट्टा मिला।

गिरफ्तार अभियुक्त सुरेंद्र यादव (उम्र 28 वर्ष) और श्रवण कुमार (उम्र 32 वर्ष) स्थानीय स्तर पर छोटे-मोटे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त माने जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों व्यक्ति अक्सर संदिग्ध गतिविधियों में देखे जाते थे, लेकिन चुनावी माहौल ने इनकी हरकतों को और खतरनाक बना दिया था।

फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए नगरनौसा थाने में अवैध आग्नेयास्त्र अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 271/25 दर्ज किया। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और अब पुलिस हथियारों के स्रोत, आपूर्ति चेन और संभावित चुनावी साजिशों की परतें खोलने में लगी हुई है।

एएसपी शैलजा ने बताया कि चुनाव से पहले ऐसी कार्रवाइयां अपराधियों को सबक सिखाने का माध्यम हैं। हमारी टीम 24×7 सतर्क है और ऐसी कोई भी धमकी अमल में नहीं आने दी जाएगी।

इस छापेमारी दल में चंडी अंचल निरीक्षक सत्यम चंद्रवंशी, नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा, अपर थानाध्यक्ष इसमा प्रवीण, सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल शंकर कुमार, विकास कुमार, निरंजन कुमार और महिला कांस्टेबल काजल कुमारी शामिल थे।

Exit mobile version