हरनौत (नालंदा दर्पण)। हरनौत प्रखंड क्षेत्र के वेना थाना अंतर्गत पैठना टोल प्लाजा के पास एक बड़ा दर्दनाक हादसा (Accident in Harnaut) हुआ है। सड़क पर खड़ी एक हाइवा में ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई और उसमें फंसे ट्रक खलासी समेत दो लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में पीएमसीएच भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो जाने की सूचना है।
मृतकों की पहचान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मलूका बिगहा निवासी कृष्ण यादव का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और जंगल बेलदारी बिगहा निवासी लखन यादव का 19 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार के रुप में हुई है। वहीं गंभीर रुप से जख्मी चालक, जिसकी मौत ईलाज के दौरान हो गयी है, वह गिरियक थाना क्षेत्र निवासी बिंदेश्वर प्रसाद का पुत्र ब्रजेश यादव बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि ट्रक से नवादा से बालू लेकर बख्तियारपुर की ओर जा रहा था। चालक की बहन के घर तिलक समारोह था। इसी दौरान वीरेंद्र को भी साथ चलने को कहा था। एक ही जगह काम करने के कारण तीनों ट्रक पर सवार होकर बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पैठना टोल प्लाजा के समीप खड़ी हाइवा से ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर होते ही ट्रक में आग लग गई और ट्रक के अंदर फंसे खलासी रोहित और वीरेंद्र की जलकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी भयानक थी कि अग्निशमन दस्ता भी काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पा सका। तब तक झुलस कर दो लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रुप से जख्मी चालक को पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो जाने की अपुष्ट सूचना आ रही है।
- Filaria eradication program : 10 अगस्त से शुरु होगी फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
- Biharsharif Government Bus Stand: परिवहन विभाग को 20 साल से है बड़ा हादसा का इंतजार
- Big action by Nalanda Civil Surgeon: 3 चिकित्सक समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर रोक
- बिहारशरीफ सदर अस्पताल के तीन नर्स और एक महिला चिकित्सक पर होगी कार्रवाई
- E-Shikshakosh Portal: नालंदा में रोज औसतन 5 हजार शिक्षकों का नहीं बन रहा अटेंडेंस, कटेगा वेतन