चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चुनाव प्रचार धीरे धीरे रंग पकड़ने लगा है। प्रत्याशी अब मतदाताओं के पास हाजिरी लगाना शुरू कर दिए हैं।
इसी क्रम में चंडी पश्चिमी से जिला परिषद सदस्य अनिता सिन्हा अपने लाव-लश्कर के साथ महकार पंचायत के दौरे पर थीं।
उन्होंने जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने पर वह दुगुने उत्साह से क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित रहेगी।
उन्होंने जनता से आह्वान की कि 15 नबंबर को ईवीएम का सिर्फ दूसरा बटन ही दबाना है।लेडी पर्स उनका चुनाव चिन्ह है। महिला मतदाता उनको देखते ही पहचान ले रही थी कि लेडी पर्स वाली उम्मीदवार उनके गांव की हुई है।
उनके साथ बड़ी संख्या में महिला समर्थक और उनके पुत्र चंद्र प्रकाश भी साथ थें। उन्होंने कहा कि मेरी मां को जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा। जनता का समर्थन पूरी तरह उनके साथ है।
-
हसनी पंचायतः मुखिया प्रत्याशी ‘वीरु’ को मिल रहा अपार समर्थन
-
राजगीरः इसे कहते हैं शासन संग नागरिकों की सुकून देने वाली तस्वीरें
-
अंततः अपनी फजीहत कराकर अनशनकारी महिला की सुध लेने पहुंचे ‘आंचल संग ऋतुराज’
-
चंडी थानाध्यक्ष ऋतुराज की कृपा से चल रहा है जुआरियों-शराबियों का ऋतु
-
प्राचीन मंदिर को लेकर अनशन पर बैठी महिला की हालत गंभीर, पूर्णतः थेथर बनी चंडी सीओ