Home चुनाव हसनी पंचायतः मुखिया प्रत्याशी ‘वीरु’ को मिल रहा अपार समर्थन

हसनी पंचायतः मुखिया प्रत्याशी ‘वीरु’ को मिल रहा अपार समर्थन

0

चंडी (नालन्दा दर्पण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हसनी पंचायत से मुखिया पद के सबसे युवा उमीदवार चंडी प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी के पुत्र भारत भूषण सिंह  उर्फ वीरू ने चुनाव प्रचार में दिखाई अपनी ताकत।

चुनाव प्रचार के दौरान भारत भूषण उर्फ वीरू के साथ जिस प्रकार से जनता का हसनी पंचायत में जनसमर्थन चल रहा है। उससे उनकी जीत सुनिश्चित प्रतीत होती है।

इस बावत पूछने पर हसनी पंचायत के युवा मुखिया प्रत्याशी भारत भूषण उर्फ वीरू ने बताया कि उन्हें हसनी पंचायत की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। पंचायत क्षेत्र में जहां पर भी जा रहे हैं, वहां पर भी ग्रामीणों का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता पूर्व मुखिया के रवैए से नाखुश है। लोग उन्हें नकारने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि हंसनी पंचायत के पूर्व मुखिया के द्वारा जो जनता को लाभ मिलना चाहिए था उन्होंने नहीं दिया। इस कारण जनता ने परिवर्तन का मूड बना लिया है और उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता सेवा का अवसर जरुर देगी।

 

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version