Home इसलामपुर असमाजिक तत्वों ने पान वरेजा में लगाई आग, लाखों की फसल राख

असमाजिक तत्वों ने पान वरेजा में लगाई आग, लाखों की फसल राख

0

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र के डौरा गांव में पान की वरेजा में आग लगने से लाखों की फसल जलकर राख हो गया है। लगी आग पर ग्रामीणों की सहयोग से बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया है।

Anti social elements set fire to Paan Vareja crop ashes worth lakhs 1पीडित पान कृषक इनोद चौरसिया और राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि इस गांव के आहर खंधा में मगही पान फसल उजाते है। जिस पान को बाहर मे बेचकर परिवारों का भरण पोषण करते चले आ रहे है।

लेकिन असमाजिक तत्वों ने सोमवार की रात को पान की वरेजा में आग लगा दिया है, जिससे 30 आतर पान की फसल आग की चपेट में आकर राख हो गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 3-4 लाख आंकी जा रही है।

मगही पान कृषक कल्याण संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद चौरसिया ने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुचकर जायजा लिया। और पीडित परिजनों को उचित मुआवजा देने का सरकार से मांग किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version