इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र के डौरा गांव में पान की वरेजा में आग लगने से लाखों की फसल जलकर राख हो गया है। लगी आग पर ग्रामीणों की सहयोग से बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया है।
लेकिन असमाजिक तत्वों ने सोमवार की रात को पान की वरेजा में आग लगा दिया है, जिससे 30 आतर पान की फसल आग की चपेट में आकर राख हो गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 3-4 लाख आंकी जा रही है।
मगही पान कृषक कल्याण संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद चौरसिया ने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुचकर जायजा लिया। और पीडित परिजनों को उचित मुआवजा देने का सरकार से मांग किया है।
- शादी में बार बाला डांस देखने की आपाधापी में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
- खबर का हुआ असर, दवा लेकर पीड़िता के घर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी
- चंडी के माधोपुर में बेकाबू ट्रक झरझरिया को रौंदा, 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर
- बिहारशरीफ में बारातियों से भरी बस पर हमला, 50 से ज्यादा लोग जख्मी, एक गंभीर
- वेशक, नालंदा विश्वविद्यालय परिसर में ऐसा जल प्रबंधन का एक चमत्कार है !