बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। पावापुरी ओपी क्षेत्र के सकचीसराय गांव में शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। जिससे पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।
इसी बीच शुक्रवार को प्रेमी द्वारा सोशल मीडिया पर शादी का एक पोस्ट डाला गया। इसके बाद लड़की के घर वाले उग्र हो गए और आसपास के लोगों के साथ मिलकर गांव में ही लड़के के घर में जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस बात की सूचना मिलते ही जब पुलिस गांव पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया तो वे उग्र हो गए। लड़की के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी।
वहीं, कम पुलिस बल के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद पांच थानों की पुलिस बुलाई गई और उपद्रवियों को पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी शुरू कर दी गई।
इधर, मामले को लेकर पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है। वहीं रोड़े बाजी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित कर कार्यवाही में जुट गई है।
- राजगीर मलमास मेला की तैयारी को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए कई अहम निर्देश
- सामूहिक अवकाश पर जाएंगे जिले के 102 एंबुलेंसकर्मी, 4 माह का बकाया वेतन और ईपीएफ की कर रहे हैं मांग
- सिलावः दहेज की खातिर महिला की हत्या, ट्रैक के पास मिला शव