Home नालंदा प्रेम प्रसंग को लेकर उपजे विवाद शांत कराने गई पुलिस दल पर...

प्रेम प्रसंग को लेकर उपजे विवाद शांत कराने गई पुलिस दल पर हमला

0

बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। पावापुरी ओपी क्षेत्र के सकचीसराय गांव में शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। जिससे पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।

Attack on the police team that went to pacify the dispute arising out of the love affair 2खबरों के मुताबिक, पावापुरी ओपी क्षेत्र के सकचीसराय गांव निवासी 19 वर्षीया अंशु और 22 वर्षीय जीतन के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग जाति से आते है। ऐसे में प्रेमी युगल 2 दिन पहले घर से फरार हो गए थे। जिसके बाद परिवार वाले दोनों के खोजबीन में जुटे थे।

इसी बीच शुक्रवार को प्रेमी द्वारा सोशल मीडिया पर शादी का एक पोस्ट डाला गया। इसके बाद लड़की के घर वाले उग्र हो गए और आसपास के लोगों के साथ मिलकर गांव में ही लड़के के घर में जाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इस बात की सूचना मिलते ही जब पुलिस गांव पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया तो वे उग्र हो गए। लड़की के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी।

वहीं, कम पुलिस बल के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद पांच थानों की पुलिस बुलाई गई और उपद्रवियों को पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी शुरू कर दी गई।

इधर, मामले को लेकर पावापुरी ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल को बरामद कर लिया गया है। वहीं रोड़े बाजी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस चिह्नित कर कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version