राजगीर (नालंदा दर्पण)। बिहार राज्य की पहली महिला सीनियर हॉकी चैंपियनशिप का खिताब इसीआर रेलवे ने अपने नाम कर लिया है। पटना की टीम उपविजेता रही। जबकि एसएसए राजगीर की टीम तीसरे स्थान पर रही। चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले राजगीर में खेले गए। यहां खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबले में पटना और इसीआर रेलवे की टीमें आमने-सामने थीं। मैच के पहले तीन क्वार्टर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जोरदार संघर्ष किया। लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली। दोनों टीमों को पेनाल्टी मिलने के बावजूद वे गोल करने में असफल रहीं।
आखिरी क्वार्टर में रेलवे टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन गोल दागे और खिताब अपने नाम कर लिया। 46वें मिनट में इमा करकेटा ने पहला गोल किया। 53वें मिनट में कांति प्रधान ने दूसरा और 56वें मिनट में अमृता ने तीसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। पटना की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और 3-0 से हार गई।
सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांचः पहले सेमीफाइनल में पटना की टीम का मुकाबला एसएसए राजगीर से हुआ। निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। जिसके बाद मैच शूटआउट में पहुंचा। शूटआउट में पटना की रिजु कुमारी, सिद्धि कुमारी और खुशी कुमारी ने गोल कर टीम को 3-0 की जीत दिलाई।
दूसरे सेमीफाइनल में इसीआर रेलवे हाजीपुर ने खगड़िया की टीम को 5-0 से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। रेलवे की ओर से पहला गोल 9वें मिनट में इमा करकेटा ने किया। 11वें और 14वें मिनट में अनीता सासी ने दो गोल दागे। जबकि 50वें मिनट में संजना कुमारी ने लगातार दो गोल कर टीम को शानदार जीत दिलाई।
चैंपियनशिप का समापन और पुरस्कार वितरणः प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। इसीआर रेलवे को चैंपियनशिप ट्रॉफी दी गई। जबकि पटना को उपविजेता ट्रॉफी से नवाजा गया। एसएसए राजगीर को तीसरे स्थान की ट्रॉफी मिली। इस मौके पर विभिन्न खेल अधिकारियों और अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी