चंडीअपराधएकंगरसरायनालंदानूरसरायपुलिसबिग ब्रेकिंगहिलसा

चंडी-एकंगरसराय-नूरसराय CSP लूट कांड का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

हिलसा (नालंदा दर्पण)। चंडी और एकंगरसराय थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज सीएसपी (CSP) लूट कांड का नालंदा पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और लूटे गए नकदी, हथियार, लैपटॉप एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा-1 के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर की गई।

बताया जाता है कि 12 जून 2025 को सुबह लगभग 10:30 बजे चिस्तीपुर मुशहरी में हनुमान मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक सन्नी कुमार (पिता मिथलेश कुमार ग्राम बडीहा थाना चंडी जिला नालंदा) की मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर उनके पैर में गोली मार दी।

उसके बाद अपराधियों ने सन्नी कुमार से 1.20 लाख रुपये नकद, डेल कंपनी का लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक और सीएसपी बैंक की चाबी लूट ली। इस घटना के आधार पर सन्नी कुमार के बयान पर चंडी थाना में कांड संख्या 304/25 दिनांक 12.06.25 धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और 27 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हिलसा-1 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने दो अपराधियों रवि कुमार (19 वर्ष, पिता अशोक राम, गिलानी चक, थाना चंडी) और सुर्यमणि कुमार (19 वर्ष, पिता सकलदेव प्रसाद महतो, गिलानी चक, थाना चंडी) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उनके पास से लूटे गए 35,000 रुपये, लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, सीएसपी बैंक की चाबी, तीन सैमसंग मोबाइल फोन एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल (ब्लू-ब्लैक, 220 सीसी) बरामद की गई। इसके अतिरिक्त घटना में उपयोग किए गए चार देशी कट्टे और तीन 0.315 बोर की जिंदा गोलियां भी बरामद की गईं।

इसके बाद रवि कुमार और सुर्यमणि कुमार की निशानदेही पर तीसरे अभियुक्त चंदन कुमार (26 वर्ष, पिता कामेश्वर प्रसाद, कुण्डवा पोखर, थाना एकंगरसराय, वर्तमान पता: गिलानी चक, थाना चंडी) को एकंगरसराय थाना पुलिस ने दो देशी कट्टों और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में एकंगरसराय थाना में कांड संख्या 149/25, दिनांक 19.06.25, धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नूरसराय थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड (कांड संख्या 302/25) और एकंगरसराय थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य सीएसपी लूट कांड (कांड संख्या 122/25) और मोटरसाइकिल लूट के मामले का भी सफल उद्भेदन किया। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!