नगरनौसा (नालन्दा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल अपने गृह जिले नालंदा के नगरनौसा प्रखंड की धरती पर पधारेगें।
सीएम के आगमन को लेकर नगरनौसा पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। इस आगमन स्थल की जाँच करने नालंदा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खुद पहुंच चुके हैं।
थानाध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि कल के दिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का आगमन होने जा रहा है। जिसके लिए विधि व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और हर किसी पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि सीएम के कार्यक्रम में किसी प्रकार कोई भी घटना न घटे।
इस कार्यक्रम स्थल का मॉनिटरिंग कर रहे नगरनौसा अंचलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया इस स्थल का जायजा लेने के लिए वरीय पदाधिकारी भी आएं हैं। फिर भी नगरनौसा थाना पुलिस टीम सीएम के आगमन से पहले उनकी सुरक्षा में चूक न हो इसलिए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है।