लहेरी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय अवस्थित लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी के समीप बुधवार की देर शाम फंदे से झूलता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है।
परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर गांव निवासी रामविलास पंडित का पुत्र 30 वर्षीय उमेश पंडित हुई है।
खबरों के मुताबिक मृतक कुछ दिनों से राजेश कुमार के नवनिर्मित मकान में मजदूरी का काम करता था। परिजन हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दी है।
फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं की पड़ताल में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
- गल्ला व्यवसायी से चांदी के 30 सिक्के समेत 2.30 लाख की लूट, CCTV में कैद बदमाशों की करतूत
- 24 दिन बाद ही टांय-टांय फिस्स हुआ सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट नीरा प्रोसेसिंग-बॉटलिंग प्लांट
- जुआ खेलने के लिए पैसे नहीं देने पर शराबी पति ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला
- सीआरपीएफ जवान ने खुद साले का अपहरण कर माँगी थी 50 लाख की फिरौती, 5 लोग गिरफ्तार
- बिहार से हरियाणा ले जाकर युवतियों को बेचने वाले गिरोह का मुख्य सरगना हिलसा का निकला